विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों को रेखांकित किया

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों को रेखांकित किया

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों को रेखांकित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 1, 2022 10:08 pm IST

अबू धाबी, एक सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को भारतीय विदेश नीति के मुख्य तत्वों और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भारत के संबंधों को रेखांकित किया।

उन्होंने राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान समकालिक वैश्विक व्यवस्था और इसकी चुनौतियां तथा अवसरों पर चर्चा की।

यहां अनवर गरगाश डिप्लोमेटिक एकेडमी (एजीडीए) में जयशंकर ने विश्व की स्थिति और टकराव के बजाय सहयोग करने के तरीकों पर चर्चा की।

 ⁠

खाड़ी देश की तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यूएई पहुंचे जयशंकर ने कहा, ‘‘समकालिक वैश्विक व्यवस्था और इसकी चुनौतियों तथा अवसरों पर आज अनवर गारगाश डिप्लोमेटिक एकेडमी (एजीडीए) में बातचीत कर अच्छा लगा।’’

यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि बातचीत के दौरान, उन्होंने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों और भारत-यूएई संबंधों को रेखांकित किया।

यूएई की यात्रा पर जयशंकर अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ वार्ता करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में