18 सितम्बर के बाद आपके फोन पर काम नहीं करेगा फेसबुक का यह लाइट एप्प, कंपनी का बड़ा फैसला | Facebook Massenger Lite New Version

18 सितम्बर के बाद आपके फोन पर काम नहीं करेगा फेसबुक का यह लाइट एप्प, कंपनी का बड़ा फैसला

Edited By :   Modified Date:  August 27, 2023 / 03:56 PM IST, Published Date : August 27, 2023/3:56 pm IST

नई दिल्ली : मेटा की स्वामित्व वाली फेसबुक अपने मैसेंजर लाइट वर्जन को हटाने जा रहा है। (Facebook Massenger Lite New Version) फेसबुक के मुताबिक़ यह उनका लाइट वर्जन मैसेंजर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब अक्टूबर से इस लाइट सेवा को बंद कर दी जाएगी। फिलहाल प्ले स्टोर पर इसके 760 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। हालाँकि इससे पहले ही गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। वही जिनके फोन पर यह एप्प डाउनलोडेड है वह 18 सितम्बर के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Sagar News : दलित हत्याकांड में विपक्ष की एंट्री, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर ​साधा निशाना, कहा-‘CM शिवराज छुपा रहे अपने जुर्म’ 

मेटा के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, “21 अगस्त से, एंड्रॉयड के लिए मैसेंजर लाइट एप का उपयोग करने वाले यूजर्स मैसेंजर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए मैसेंजर या एफबी लाइट का उपयोग कर सकते हैं।

Amarkantak Narmada Temple Trust decision: मंदिर से हटाया गया छोटे कपड़े पहनकर आने वाला बोर्ड, अमरकंटक नर्मदा मंदिर ट्रस्ट ने बदला फैसला

गौरतलब है कि मेटा ने साल 2016 में अपने मैसेजिंग एप लाइट को पेश किया था। यह एफ कम-पावर प्रोसेसिंग वाले एंड्रॉयड डिवाइस में कम स्पेस के साथ चैटिंग की सुविधा देता है। हालांकि, एप के साथ यूजर्स को सीमित फीचर्स ही मिलते हैं। बता दें कि मेटा ने iOS के लिए मैसेंजर लाइट लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने इसे 2020 में बंद कर दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें