मक्का: मस्जिद-अल-हराम को उड़ाने में नाकाम आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया
मक्का: मस्जिद-अल-हराम को उड़ाने में नाकाम आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया
सऊदी अरब में पुलिस ने रमजान महीने के आखिर में इस्लाम के पवित्र स्थलों में से एक मक्का की मस्जिद-अल-हराम में हमले की साजिश को नाकाम कर दिया, जब एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के समीप खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.
गृह मंत्रालय ने बताया कि उसने जेद्दा और मस्जिद-अल-हराम के समीप स्थित अजयाद-अल-मसाफी सहित मक्का में दो इलाकों में छापेमारी शुरू की है. मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि तीन मंजिला एक मकान में छिपे एक आत्मघाती हमलावर और उनके बीच गोलीबारी हुई. हमलावर ने धमाके से खुद को उड़ा लिया. इसके बाद इमारत ध्वस्त हो गयी. आत्मघाती हमलावर मारा गया और सुरक्षा बलों के पांच सदस्य और छह विदेशी घायल हो गये.

Facebook



