फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका! नहीं रहा ये मशहूर अभिनेता, इस वजह से गई जान

Famous actor Lee Ji-Han died without oxygen at the Halloween party फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका! नहीं रहा ये मशहूर अभिनेता

फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका! नहीं रहा ये मशहूर अभिनेता, इस वजह से गई जान

Famous actor Lee Ji-Han died

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: November 1, 2022 10:33 pm IST

Famous actor Lee Ji-Han died : लंदन। कोरियन इंडस्ट्री से हाल ही में बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर आई। खबर है कि 101 सीजन 2 के कंटेस्टेंट और एक्टर ली जी-हान अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस बात की पुष्टि कोरियन मीडिया ने की। हेलोवीन पार्टी 24 साल के ली जी-हान की मौत का कारण बनी।

Read more: कलयुगी बेटे ने पूजा कर रही मां के साथ की शर्मनाक हरकत, बोला- ‘माफ कर दो, गलती हो गई मुझसे’ 

Famous actor Lee Ji-Han died : एक पार्टी कोरियन इंडस्ट्री से एक हसता खेलता एक्टर छीन लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ली जी-हान कोरिया के सियोल के इटावन में अपने कुछ खास दोस्तों के साथ हेलोवीन पार्टी अटेंड करने गए थे लेकिन अचानक वहां भगदड़ मच गई और ली जी-हान भगदड़ में फंस गए हैं। ऑक्सीजन न मिलने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी उसी जगह पर उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी जान चली गई।

 ⁠

Read more: ‘तू नहीं तो कोई और भी नहीं..’ इंकार करने पर गुस्साई युवती, करना चाहती थी ये काम 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 154 लोग मारे गए हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। 24 साल के ली जी-हान भी इस त्रासदी में जान गवाने वालों में से एक हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में