‘तू नहीं तो कोई और भी नहीं..’ इंकार करने पर गुस्साई युवती, करना चाहती थी ये काम
Girlfriend threw acid on boyfriend to get married forcibly 'तू नहीं तो कोई और भी नहीं..' इंकार करने पर गुस्साई युवती
Girlfriend threw acid on boyfriend : सोनीपत। शहर के मयूर विहार में युवक पर तेजाब फेंकने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस दौरान युवती ने कबूला कि वह शादी से इंकार करने पर युवक पर तेजाब फेंकी थी। पुलिस युवती का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश करेगी। जिसे पूछताछ के रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि 26 अक्टूबर को गुस्से में आकर अंजली ने श्याम नामक युवक पर तेजाब फेंक दिया था। क्योंकि श्याम के परिजनों ने दोनों की शादी से इंकार कर दिया था। इस मामले को लेकर पुलिस अंजली को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी।
Girlfriend threw acid on boyfriend : जिसको लेकर कल श्याम के परिजनों ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सोनीपत के लघु सचिवालय के सामने सोनीपत पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हमने भी इस पूरे मसले को प्रमुखता से दिखाया तो आज सोनीपत पुलिस की नींद टूटी और पुलिस ने श्याम पर तेजाब फेंकने वाली आरोपी अंजली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
मामले में एसआई कटार सिंह ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को मयूर विहार में श्याम नाम के युवक पर तेजाब से हमला किया गया था। जिसकी बुआ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोप अंजली नाम की युवती पर लगाए गए थे।
Read more: राजधानी के बड़े तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही मामले की जांच
अंजलि को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। अंजलि ने खुलासा किया है कि शादी से इनकार करने के बाद ही उसने श्याम पर तेजाब से हमला किया था। मेडिकल करवाने के बाद से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Facebook



