एफबीआई ने बाइडन के घर की तलाशी ली

एफबीआई ने बाइडन के घर की तलाशी ली

एफबीआई ने बाइडन के घर की तलाशी ली
Modified Date: February 1, 2023 / 10:20 pm IST
Published Date: February 1, 2023 10:20 pm IST

वाशिंगटन, एक फरवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी वकील ने कहा कि एफबीआई ने गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित अपनी जांच के तहत बुधवार को जो. बाइडन के रेहोबोथ बीच, डेलवेयर स्थित घर की तलाशी ली।

यह तलाशी 20 जनवरी को उनके विलमिंगटन, डेलवेयर आवास की 13 घंटे तक हुई छानबीन के बाद ली गई। पहले की तलाशी में राष्ट्रपति के आवास से कुछ अतिरिक्त गोपनीय दस्तावेज मिले थे।

बाइडन के वकील बॉब बौएर ने कहा कि राष्ट्रपति ने जांच के तहत स्वेच्छा से न्याय विभाग को अपने आवासों की तलाशी लेने को कहा है।

 ⁠

बाइडन के आवास और कार्यालय से कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि यह उस समय के हैं जब बाइडन उपराष्ट्रपति थे।

एपी

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में