तुर्किये के इस्तांबुल में पांच तीव्रता का भूकंप

तुर्किये के इस्तांबुल में पांच तीव्रता का भूकंप

तुर्किये के इस्तांबुल में पांच तीव्रता का भूकंप
Modified Date: October 2, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: October 2, 2025 7:59 pm IST

इस्तांबुल, दो अक्टूबर (एपी)तुर्किये के इस्तांबुल और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बृहस्पतिवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। तुर्किये आपात सेवाओं ने यह जानकारी दी।

भूकंप के कारण लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकले तथा विद्यालयों को खाली करना पड़ा, लेकिन किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के मुताबिक शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता पांच थी और इसका केंद्र तेकिरदाग प्रांत के पास मरमारा सागर में केंद्रित था।

 ⁠

एएफडी के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:55 बजे (भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 25 मिनट पर) आया और इसका केंद्र सतह से 6.71 किलोमीटर की गहराई पर था।

निजी प्रसारक एनटीवी की खबर के मुताबिक 1.6 करोड़ की आबादी वाले शहर इस्तांबुल में बड़े भूकंप का खतरा गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। उसने बताया कि कुछ निवासी घबराहट में इमारतों से बाहर निकल आए और कुछ विद्यालयों में छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकाला गया।

इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोई नुकसान नहीं हुआ है।

एपी धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में