कनाडा के ब्रैम्पटन में भीषण आग में भारतीयों सहित पांच लोगों की मौत

कनाडा के ब्रैम्पटन में भीषण आग में भारतीयों सहित पांच लोगों की मौत

कनाडा के ब्रैम्पटन में भीषण आग में भारतीयों सहित पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 28, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: November 28, 2025 4:56 pm IST

ओटावा, 28 नवंबर (भाषा) कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी।

भारतीय मिशन ने कहा कि उसने प्रभावित परिवार से संपर्क किया है तथा उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रैम्पटन में हुई विनाशकारी आग की घटना में भारतीय नागरिकों की मौत से हम बहुत दुखी हैं। वाणिज्य दूतावास शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’’

 ⁠

सीटीवी न्यूज के मुताबिक आग 19-20 नवंबर की देर रात 2.15 बजे मैकलॉघलिन और रिमेंबरेंस रोड के क्षेत्र में 12 बनस वे पर लगी।

आग की घटना में तीन महिलाओं और एक छोटे बच्चे की मौत हो गई। पूरे प्रकरण की जांच ओंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय द्वारा की जा रही है।

कांस्टेबल टायलर बेल ने बताया कि घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।

सीबीसी न्यूज़ ने उनके हवाले से बताया कि अस्पताल ले जाए गए लोगों में से एक गर्भवती महिला थी और बच्चे को जन्म देने के लिए उसकी आपातकालीन सर्जरी की गई, लेकिन बच्चे की मौत हो गई।

गर्भवती महिला आग से बचने के लिए खिड़की से कूद गई थी। वह घायल हो गई है।

कांस्टेबल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती चार अन्य लोगों की हालत स्थिर है, हालांकि कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

भाषा धीरज अविनाश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में