बेल्जियम के प्रमुख यूरोपीय कार्गो हवाई अड्डे पर ड्रोन देखे जाने के बाद उड़ानों को रोका गया
बेल्जियम के प्रमुख यूरोपीय कार्गो हवाई अड्डे पर ड्रोन देखे जाने के बाद उड़ानों को रोका गया
ब्रसेल्स, सात नवंबर (एपी) यूरोप के सबसे बड़े कार्गो हवाई अड्डों में से एक में ड्रोन देखे जाने के बाद शुक्रवार को कुछ समय के लिए उड़ानें रोक दी गईं। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना हाल के हफ्तों में बेल्जियम के आसपास ड्रोन से जुड़ी कई घटनाओं के बीच सामने आई है।
लिएज हवाई अड्डे के संचार प्रमुख क्रिश्चियन डेलकोर्ट ने बताया कि ड्रोन की मौजूदगी के कारण बृहस्पतिवार रात नौ बजे से शुक्रवार तड़के एक बजे तक और फिर शुक्रवार सुबह सात बजे से आठ बजे तक उड़ान संचालन रोकना पड़ा। इसके बाद हवाई अड्डे पर सामान्य संचालन बहाल कर दिया गया।
बेल्जियम के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ब्रुसेल्स में मंगलवार रात ड्रोन देखे जाने के बाद उसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा, जिसके चलते बुधवार को दर्जनों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री बार्ट डे वीवर ने आपात सरकारी बैठक बुलाई।
यह पहली बार था जब ब्रुसेल्स हवाई अड्डे को ड्रोन की वजह से बंद करना पड़ा। ये घटनाएं उस समय सामने आई हैं जब सप्ताहांत में एक सैन्य अड्डे के पास अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे गए थे, जहां अमेरिकी परमाणु हथियार रखे गए हैं।
रक्षा मंत्री थियो फ्रैंकन ने बताया कि पूर्वी बेल्जियम के ब्यूवशेन वायुसेना अड्डे पर स्थित राष्ट्रीय वायु सुरक्षा केंद्र (नेशनल एयर सेफ्टी सेंटर) को एक जनवरी तक पूर्ण रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
फ्रैंकन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, “यह केंद्र बेल्जियम के हवाई क्षेत्र की बेहतर निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा तथा वायु सुरक्षा से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों के लिए देश को तैयार करेगा।”
एपी
राखी नरेश
नरेश

Facebook



