फ्लोरिडा इमारत हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 12 हुई, लापता लोगों की तलाश जारी

फ्लोरिडा इमारत हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 12 हुई, लापता लोगों की तलाश जारी

फ्लोरिडा इमारत हादसा : मृतक संख्या बढ़कर 12 हुई, लापता लोगों की तलाश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: June 30, 2021 5:06 am IST

सर्फसाइड (अमेरिका), 30 जून (एपी) मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने बताया कि मलबे से एक और शव मिलने के बाद फ्लोरिडा में इमारत ढहने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है और 149 लोग अब भी लापता हैं।

मेयर ने बताया कि वह और उनके कर्मचारी इंजीनियरिंग, निर्माण एवं भूविज्ञान विशेषज्ञों तथा अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे ताकि भवन सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की जाए और सुझावों पर काम हो ताकि ‘‘ यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी त्रासदी दोबारा ना हो।’’

स्टेट अटॉर्नी कैथरीन फर्नांडीज रुंडले ने भी सर्फसाइड में बृहस्पतिवार को 12 मंजिला इमारत ढहने की घटना की ‘ग्रैंड ज्यूरी’ जांच का आश्वासन दिया है।

 ⁠

इमारत छह दिन पहले ढही थी और गवर्नर रॉन डेसैन्टिस ने मलबे में लोगों की खोज जारी रखने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा ‘‘हम खोज बंद नहीं करने जा रहे हैं। जब तक लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक वह लापता हैं और हमें लापता लोगों की तलाश करनी है। हमने उम्मीद नहीं खोई है।’’

मंगलवार को व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन बृहस्पतिवार को सर्फसाइड जाएंगे।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में