बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक, इलाज के लिए लंदन ले जाया जाएगा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक, इलाज के लिए लंदन ले जाया जाएगा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक, इलाज के लिए लंदन ले जाया जाएगा
Modified Date: December 4, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: December 4, 2025 5:48 pm IST

ढाका, चार दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका परिवार उन्हें इलाज के लिए लंदन ले जाने की तैयारी कर रहा है।

मीडिया खबरों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

लंदन में जिया के बेटे एवं ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान रहते हैं।

 ⁠

बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया (80) को हृदय और फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के बाद 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में भर्ती होने के चार दिन बाद, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने पर उन्हें ‘कोरोनरी केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती किया गया।

वह तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।

‘बीबीसी बांग्ला सर्विस’ और ‘इत्तेफाक’ अखबार ने कहा कि जिया के बेटे एवं बीएनपी के स्व-निर्वासित कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान की पत्नी जुबैदा रहमान अपनी सास को लंदन ले जाने के लिए जल्द ही ढाका पहुंचने वाली हैं।

जुबैदा रहमान खुद एक चिकित्सक हैं।

‘बीबीसी बांग्ला’ की खबर के अनुसार,‘‘बांग्लादेश पहुंचने के बाद जुबैदा रहमान ढाका में जिया की हालत का आकलन करेंगी और फिर उन्हें लंदन ले जाएंगी।

बीएनपी के कई नेताओं ने अपना नाम जाहिर किए बिना इस निर्णय की पुष्टि की।

इस बीच, कतर ने कहा कि वह जिया को लंदन ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने को तैयार है। उधर बृहस्पतिवार को सेना और वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर ने ढाका के एवरकेयर अस्पताल की छत पर उतरने का परीक्षण किया।

जिया ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं।

जिया के सलाहकार इनामुल हक़ चौधरी ने ‘द डेली स्टार’ अख़बार से कहा, ‘‘अगर मैडम (जिया) की सेहत यात्रा के लिए उपयुक्त है तो हम उन्हें कल सुबह लंदन ले जाने की योजना बना रहे हैं। यह सब उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है।’’

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ की खबर के अनुसार, चार सदस्यीय चीनी चिकित्सा दल बुधवार देर रात एवरकेयर अस्पताल पहुंचा, जहां बीएनपी अध्यक्ष के उपचार विकल्पों की समीक्षा के लिए उन्होंने मेडिकल बोर्ड के साथ बैठक की।

समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24.कॉम’ के अनुसार, बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने विशेषज्ञों से मुलाकात की और उनके साथ जिया के उपचार पर चर्चा की।

डॉ. रिचर्ड ब्यूल के नेतृत्व में ब्रिटेन के चार सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम जिया के उपचार में जुटी थी और चीनी चिकित्सकों का दल भी इसमें शामिल हो गया।

चीनी चिकित्सकों का यह दूसरा बैच था इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में चीन से पांच सदस्यीय दल प्रारंभिक सहायता प्रदान करने के मकसद से एक दिसंबर को ढाका पहुंचा था।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में