भारतीय मूल के पूर्व परिवहन निदेशक कुलवीर सिंह को ‘पीयर’ की उपाधि

भारतीय मूल के पूर्व परिवहन निदेशक कुलवीर सिंह को 'पीयर' की उपाधि

भारतीय मूल के पूर्व परिवहन निदेशक कुलवीर सिंह को ‘पीयर’ की उपाधि
Modified Date: June 10, 2023 / 10:47 pm IST
Published Date: June 10, 2023 10:47 pm IST

लंदन, 10 जून (भाषा) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बहुप्रतीक्षित पीयरेज सूची में भारतीय मूल के पूर्व परिवहन निदेशक कुलवीर सिंह रेंजर को शामिल किया गया है।

जॉनसन के सांसद के तौर पर इस्तीफा देने के कुछ घंटे पहले इसे प्रकाशित किया गया था।

जॉनसन की सम्मान सूची प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के नौ महीने बाद स्वीकृत हुई और इसमें 38 सम्मान और सात ‘पीयरेज’ शामिल हैं।

 ⁠

कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व नेता के शुक्रवार देर रात सांसद के रूप में पद छोड़ने से कुछ घंटे पहले इसे प्रकाशित किया गया था।

रेंजर और डाउनिंग स्ट्रीट के पूर्व चीफ ऑफ स्टॉफ डैन रोसेनफील्ड उन लोगों में शामिल हैं जो ब्रिटेन की संसद के निचले सदन में प्रवेश करेंगे।

जॉनसन के कुछ करीबी सहयोगियों – जिनमें पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल और जैकब रीस-मोग शामिल हैं – को पीयरेज व अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में