इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को अस्पताल से छुट्टी मिली

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को अस्पताल से छुट्टी मिली

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को अस्पताल से छुट्टी मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 14, 2020 2:14 pm IST

रोम, 14 सितंबर (एपी) इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को कोविड-19 से उबरने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अस्पताल से निकलने के बाद बर्लुस्कोनी (83) ने कहा कि मिलान के सैन रैफेल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि वह खतरनाक स्तर के संक्रमण से गुजर रहे थे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने इटली के लोगों से वायरस को गंभीरता से लेने और कोविड-19 नियमों का अच्छी तरह पालन करने की अपील की है।

 ⁠

बर्लुस्कोनी दो सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। चार सितंबर को निमोनिया होने के कारण उन्हें सैन रैफेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एपी जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में