‘प्राउड ब्वॉयज’ के पूर्व नेता टारियो को कैपिटल हमले के मामले में सुनाई जाएगी सजा |

‘प्राउड ब्वॉयज’ के पूर्व नेता टारियो को कैपिटल हमले के मामले में सुनाई जाएगी सजा

‘प्राउड ब्वॉयज’ के पूर्व नेता टारियो को कैपिटल हमले के मामले में सुनाई जाएगी सजा

:   Modified Date:  September 5, 2023 / 06:40 PM IST, Published Date : September 5, 2023/6:40 pm IST

वाशिंगटन, पांच सितंबर (एपी) चरमपंथी संगठन ‘प्राउड ब्वॉयज’ के पूर्व राष्ट्रीय प्रमुख एनरिक टारियो को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हारने के बाद अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) पर हमले की साजिश के मामले में मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी।

टारियो 6 जनवरी, 2021 के हमले में देशद्रोह की साजिश का दोषी पाए जाने वाला प्राउड ब्वॉयज का अंतिम नेता होगा जिसे सजा मिलेगी। दुर्लभ ही इस्तेमाल किए जाने वाले राजद्रोह के आरोप में दोषी पाए गए टारियो के तीन साथियों को पिछले हफ्ते 15 से 18 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई थी।

न्याय विभाग चाहता है कि 39 वर्षीय टारियो तीन दशक से अधिक समय तक जेल में रहे। विभाग ने उसे अमेरिकी लोकतंत्र के आधार को चोट पहुंचाने तथा जो बाइडन की ट्रंप पर चुनावी जीत को पलटने के लिए हिंसा की साजिश रचने वाला सरगना करार दिया।

टारियो घटना के समय छह जनवरी को वाशिंगटन में नहीं था और उसे एक अलग मामले में दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अभियोजकों का कहना है कि उसने हिंसा को उकसाने में मदद की थी।

एपी वैभव अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)