दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जुमा को एएनसी पार्टी से निष्कासित किये जाने की संभावना

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जुमा को एएनसी पार्टी से निष्कासित किये जाने की संभावना

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जुमा को एएनसी पार्टी से निष्कासित किये जाने की संभावना
Modified Date: July 17, 2024 / 05:26 pm IST
Published Date: July 17, 2024 5:26 pm IST

केप टाउन, 17 जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के बुधवार को अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस (एएनसी) पार्टी की अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करने की संभावना है।

मई में हुए चुनाव में, उन्होंने एक नये राजनीतिक दल के प्रमुख के रूप में एएनसी के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था। वह एएनसी के भी प्रमुख रह चुके हैं।

यह सुनवाई जुमा (82) को एएनसी से निष्कासित करा सकती है। वह 1950 के दशक के अंत में एएनसी में शामिल हुए थे जब यह पार्टी आजादी की लड़ाई और रंगभेद नीति के खिलाफ लड़ रही थी।

 ⁠

जुमा को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उनपर भ्रष्चार के आरोप लगे थे और तब से राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ उनकी राजनीतिक तकरार चल रही है। रामफोसा ने पार्टी व देश के नेता के रूप में उनकी जगह ली थी।

जुमा के एएनसी से पिछले साल दिसंबर में अलग होने की पुष्टि हुई थी जब उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर घोषणा की थी कि वह 29 मई के चुनाव में, नवगठित एमके पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

जुमा ने कहा है कि वह एमके पार्टी का नेता बनने के बावजूद एएनसी की अपनी सदस्यता बरकरार रखेंगे।

एएनसी ने उन्हें जनवरी में निलंबित कर दिया था।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जुमा एएनसी मुख्यालय में बुधवार की सुनवाई में उपस्थित होंगे या यह वीडियो कांफ्रेंस माध्यम से होगी।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में