समुद्र में 27 विस्थापितों की मौत के बाद फ्रांस ने यूरोपीय देशों से अवैध प्रवास को रोकने की अपील की

समुद्र में 27 विस्थापितों की मौत के बाद फ्रांस ने यूरोपीय देशों से अवैध प्रवास को रोकने की अपील की

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कैली (फ्रांस), 25 नवंबर (एपी) फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश के दौरान कम से कम 27 लोगों की मौत के बाद यूरोपीय देशों से फ्रांस में अवैध प्रवास को रोकने के लिए प्रयासों को बढ़ाने की अपील की।

मैक्रों ने कहा कि ब्रिटेन जाने की आस में जब तक विस्थापित फ्रांस के किनारे पर पहुंचे, तब तक ”काफी देर हो चुकी थी।”

समुद्र पार करने के दौरान विस्थापितों की मौत की अब तक की सबसे भयानक त्रासदी के एक दिन बाद मैक्रों ने कहा कि उत्तरी फ्रांस के समुद्र तट पर गश्त बढ़ाने और समुद्र में विस्थापितों को बचाने में मदद करने के प्रयासों के तहत फ्रांस सेना के ड्रोन तैनात कर रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्रिटेन जाने का इरादा रखने वाले विस्थापितों के लिए फ्रांस एक ”पारगमन देश” है इसलिए उच्च स्तरीय संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है।

राष्ट्रपति ने कहा, ” हमें बेल्जियम, नीदरलैंड, जर्मनी के अलावा ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ के साथ सहयोग को मजबूती देने की आवश्यकता है। हमें यूरोपीय संघ के और अधिक मजबूत सहयोग की जरूरत है।”

एपी शफीक उमा

उमा