पेरिस, 24 सितंबर (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को घोषणा की कि नाइजर में लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति के तख्तापलट के बाद फ्रांस देश में अपनी सैन्य उपस्थिति समाप्त कर देगा और वहां तैनात राजदूतों को बुला लेगा।
यह घोषणा फ्रांस की अफ्रीका नीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह इससे पहले माली और बुर्किना फासो में सैन्य तख्तापलट के बाद अपनी सेनाएं वापस बुला चुका है। फ्रांस ने अफ्रीकी नेताओं के अनुरोध पर जिहादी समूहों से लड़ने के लिए इस क्षेत्र में हजारों सैनिकों को तैनात किया था।
फ्रांस ने जुलाई में नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजूम के तख्तापलट के बाद से वहां लगभग 1,500 सैनिकों को बनाए रखा है। उसने अपने राजदूत को देश से वापस बुलाने के जुंटा (सैन्य) शासन के आदेश को बार-बार यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि फ्रांस तख्तापलट के जरिये सत्ता पर काबिज हुए नेताओं को वैध नहीं मानता है।
एपी पारुल आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर कतर इजराइल हमास
1 hour agoईरान ने जमानत पर रिहा हुए रैपर को फिर से…
2 hours ago