जी-7 ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया

जी-7 ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

कार्बिस बे (ब्रिटेन), 13 जून (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि सात अमीर देशों के समूह जी-7 ने दुनिया के गरीब देशों को कोविड-19 रोधी टीके की एक अरब खुराकें मुहैया कराने का संकल्प लिया है।

दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में रविवार को जी-7 के नेताओं के शिखर सम्मेलन के समापन पर जॉनसन ने कहा कि सीधे तौर पर और अंतरराष्ट्रीय ‘कोवैक्स’ पहल, दोनों तरीके से टीकों की आपूर्ति की जाएगी।

इस प्रतिबद्धता के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया की कम से कम 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण और महामारी को समाप्त करने के लिए और 11 अरब खुराकों की जरूरत है।

एपी आशीष दिलीप

आशीष