केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2.77 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2.77 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2.77 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
Modified Date: January 30, 2026 / 03:16 pm IST
Published Date: January 30, 2026 3:16 pm IST

बेंगलुरु, 30 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बैंकॉक से आए एक यात्री से 2.77 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया। बाद में उसे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।

सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री को रोका और उसके सामान में छिपाकर रखा गया 7.92 किलोग्राम गांजा बरामद किया।’

अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए गांजे की कीमत 2.77 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

प्रचेता अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में