बस्ती में गैस लीक से बड़ा हादसा, 16 लोगों की दर्दनाक मौत, राहत एवं बचाव अभियान जारी

Gas leak kills 16 people in South Africa जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग शहर में संदिग्ध गैस रिसाव से एक बस्ती में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।

बस्ती में गैस लीक से बड़ा हादसा, 16 लोगों की दर्दनाक मौत, राहत एवं बचाव अभियान जारी

Gas leak kills 16 people in South Africa

Modified Date: July 6, 2023 / 09:30 am IST
Published Date: July 6, 2023 9:16 am IST

Gas leak kills 16 people in South Africa : दक्षिण अफ्रीका। जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग शहर में संदिग्ध गैस रिसाव से एक बस्ती में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रेट ऑक्साइड गैस लीक होने से यह घटना सामने आई है। एकरहेलेनी के प्रवक्ता विलियम एंटलडी ने बताया कि हादसे में मृतकों की अभी भी तलाश की जा रही है।

Read more: आफत बनी बारिश, अंडरपास में जलभराव से डूबी कार, कड़ी मशक्कत के बाद फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला 

मामला जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग उपनगर के पास स्थित एक अनौपचारिक बस्ती का है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई है। अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। विलियम नटलडी ने कहा, बचाव अभियान जारी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना संदिग्ध अवैध खनन गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मृतकों में अवैध खननकर्ता हैं।

Read more: सीएम शिंदे की कुर्सी को खतरा? बीजेपी अध्यक्ष को क्यों देनी पड़ी सफाई, जनप्रतिनिधियों की चिंताएं दूर करने की कोशिश की 

Gas leak kills 16 people in South Africa : प्रांतीय सरकार के प्रमुख ने बुधवार को मौतों की पुनर्गणना के बाद कहा, जोहान्सबर्ग के पूर्व में बोक्सबर्ग के पास एक अनौपचारिक बस्ती में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में