ग्लास ब्रिज का ग्लास हुआ क्रैक, फिर आगे क्या हुआ देखिए Video में

ग्लास ब्रिज का ग्लास हुआ क्रैक, फिर आगे क्या हुआ देखिए Video में

  •  
  • Publish Date - October 11, 2017 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

महज़ थोड़ी सी ऊंचाई में ही लोगों की चीखें निकल जाती है, तो सोचिए ज़रा 3800 फीट की ऊंचाई में आप कांच के जिस बेस पर चल रहे और वो अचानक तड़क जाए तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तरी चीन के हुबे प्रांत में जहां 3800 फीट की ऊंचाई पर बने ग्लास ब्रिज पर. जहां कदम रखते ही ग्लास चटकने लगा..जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.. 

बुलेटप्रूफ कांच की दीवार में कैद हो जाएगा एफिल टावर

चीन के इस फेमस स्काई ब्रिज पर स्पेशल इफेक्ट के ज़रिए कांच को चटकता हुआ दिखाया गया है. लाईट साउंड के ज़रिए पुल टूटने का आभास कराया जाता है.  क्योंकि इस पर चलने वाले के दिमाग में पहले से ही यह डर बना रहता है कि कहीं कांच टूट न जाए. जिस कारण यह आभास कराना आसान हो जाता है.

आपको बतादें चीन का यह ब्रिज 3800 फीट की ऊंचाई पर दो पहाड़ों के बीच स्पेशल कांच से बना हुआ है। जिनके बीच गहरी खाई ही दिखती है। यह पुल 872 फीट लंबा और 6.6 फीट चौड़ा है। 

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.youtube.com/watch?v=bqnIIsfhpUQ

 

वेब डेस्क, IBC24