हमास का युद्धविराम प्रस्ताव ‘व्यावहारिक’ : इजराइली अधिकारी

हमास का युद्धविराम प्रस्ताव ‘व्यावहारिक’ : इजराइली अधिकारी

हमास का युद्धविराम प्रस्ताव ‘व्यावहारिक’ : इजराइली अधिकारी
Modified Date: July 24, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: July 24, 2025 4:14 pm IST

तेल अवीव, 24 जुलाई (एपी) इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे हमास की ओर से युद्धविराम का नया प्रस्ताव मिला है।

वहीं, एक इजराइली अधिकारी ने इस प्रस्ताव को ‘व्यावहारिक’ बताया। हालांकि, इसके बारे में अधिक विवरण साझा नहीं किया।

हमास ने आज एक बयान में पुष्टि की कि उसने मध्यस्थों को प्रस्ताव भेजा है।

 ⁠

हमास की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब शीर्ष अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ यूरोप की यात्रा पर आने वाले हैं, जहां वह पश्चिम एशिया के प्रमुख नेताओं से मिलकर युद्धविराम के नवीनतम प्रस्ताव और बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेंगे।

इससे एक दिन पहले 100 से अधिक मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि इजराइल की नाकेबंदी और जारी सैन्य हमले गाजा पट्टी में फलस्तीनियों को भुखमरी की ओर धकेल रहे हैं।

एपी शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में