हमास बृहस्पतिवार को इजराइल के तीन व थाइलैंड के पांच नागरिकों को रिहा करेगा: इजराइली अधिकारी

हमास बृहस्पतिवार को इजराइल के तीन व थाइलैंड के पांच नागरिकों को रिहा करेगा: इजराइली अधिकारी

हमास बृहस्पतिवार को इजराइल के तीन व थाइलैंड के पांच नागरिकों को रिहा करेगा: इजराइली अधिकारी
Modified Date: January 29, 2025 / 10:41 pm IST
Published Date: January 29, 2025 10:41 pm IST

यरूशलम, 29 जनवरी (एपी) इजराइल के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हमास बृहस्पतिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई के तहत दो महिलाओं और 80 वर्षीय एक पुरुष समेत तीन इजराइली नागरिकों तथा थाइलैंड के पांच नागरिकों को रिहा करेगा।

अधिकारी ने बताया कि इजराइली महिलाओं का नाम अर्बेल येहूद (29) और अगम बर्गर (19) तथा पुरुष का नाम गादी मोजेस (80) है।

अधिकारी ने रिहा किये जाने वाले थाइलैंड के नागरिकों के नाम नहीं बताये।

 ⁠

यह रिहाई इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम का हिस्सा है, जिसके तहत फलस्तीनी क्षेत्र में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों और इजराइल द्वारा पकड़े सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

एपी नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में