गाजा में युद्ध के बाद ‘हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा’ : इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू

गाजा में युद्ध के बाद ‘हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा’ : इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू

गाजा में युद्ध के बाद ‘हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा’ : इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू
Modified Date: July 2, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: July 2, 2025 8:20 pm IST

यरुशलम, दो जुलाई (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि गाजा में युद्ध के बाद ‘‘हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इजराइल ने गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम की शर्तों पर सहमति जताई है तथा उन्होंने हमास से आग्रह किया कि स्थिति बिगड़ने से पहले वह इस समझौते को स्वीकार कर ले।

अमेरिकी नेता इजराइल सरकार और हमास पर युद्ध विराम, बंधकों से संबंधित समझौते तथा युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं।

 ⁠

हमास ने बुधवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उसे मध्यस्थों से एक प्रस्ताव मिला है और वह युद्ध विराम समझौते पर पहुंचने के लिए वार्ता की मेज पर लौटने के वास्ते उनके साथ बातचीत कर रहा है।

एपी

सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में