सिंगापुर के साथ द्विपक्षीय पहलों में प्रगति से खुश हूं : जयशंकर

सिंगापुर के साथ द्विपक्षीय पहलों में प्रगति से खुश हूं : जयशंकर

सिंगापुर के साथ द्विपक्षीय पहलों में प्रगति से खुश हूं : जयशंकर
Modified Date: July 13, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: July 13, 2025 7:36 pm IST

(फोटो सहित)

सिंगापुर, 13 जुलाई (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि वह सिंगापुर के साथ विभिन्न द्विपक्षीय पहलों में ‘‘लगातार प्रगति देखकर प्रसन्न हैं’’।

उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री गैन किम योंग से मुलाकात की।

 ⁠

जयशंकर सिंगापुर और चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘उप प्रधानमंत्री गैन किम योंग से मिलकर अच्छा लगा।’ विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें ‘विभिन्न द्विपक्षीय पहलों में लगातार प्रगति देखकर खुशी हुई।’

जयशंकर ने यह भी कहा कि वह तीसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

इससे पहले, जयशंकर ने अपने समकक्ष विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की और कहा, ‘सिंगापुर हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के केंद्र में है। वहां विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा उपयोगी होता है।’

बैठक के बारे में पोस्ट करते हुए बालाकृष्णन ने कहा, ‘जैसे-जैसे विश्व बहुध्रुवीयता की ओर अग्रसर हो रहा है, भारत अवसर के इन प्रमुख ध्रुवों में से एक के रूप में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

सिंगापुर के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि वह तीसरी आईएसएमआर बैठक के लिए नयी दिल्ली में जयशंकर से मिलने को उत्सुक हैं।

आईएसएमआर की उद्घाटन बैठक सितंबर 2022 में नयी दिल्ली में हुई थी, जबकि आईएसएमआर का दूसरा दौर पिछले साल अगस्त में सिंगापुर में आयोजित किया गया था।

जयशंकर ने टेमासेक होल्डिंग्स के मनोनीत अध्यक्ष टेओ ची हेन से भी मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

सिंगापुर यात्रा के बाद जयशंकर चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में