दक्षिण अफ्रीका में सरकार बनाने के लिए पांच अन्य दलों के साथ शुरुआती वार्ता की: एएनसी

दक्षिण अफ्रीका में सरकार बनाने के लिए पांच अन्य दलों के साथ शुरुआती वार्ता की: एएनसी

दक्षिण अफ्रीका में सरकार बनाने के लिए पांच अन्य दलों के साथ शुरुआती वार्ता की: एएनसी
Modified Date: June 5, 2024 / 08:13 pm IST
Published Date: June 5, 2024 8:13 pm IST

जोहानिसबर्ग, पांच जून (एपी) दक्षिण अफ्रीका की पार्टी ‘अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस’ (एएनसी) के शीर्ष नेताओं ने सरकार बनाने के लिए गठबंधन या अन्य समझौते पर पांच अन्य दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रारंभिक बातचीत की है लेकिन अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है और वार्ता शुरुआती चरण में है। एएनसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीका में चुनावी गतिरोध तब पैदा हो गया जब लंबे समय से सत्ता पर काबिज एएनसी ने पिछले सप्ताह हुए चुनाव में अपना 30 साल पुराना बहुमत खो दिया था, लेकिन कोई भी पार्टी उसे पछाड़ने में सफल नहीं हो पाई।

चुनाव में एएनसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है।

 ⁠

एएनसी प्रवक्ता महलेंगी भेंगु-मोत्सिरी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्य विपक्षी दल ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’, ‘इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स’ और तीन अन्य छोटी पार्टियों के साथ बातचीत हुई है।

उन्होंने कहा कि एएनसी ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की नयी ‘एमके’ पार्टी से बातचीत के लिए “बार-बार” संपर्क किया था, लेकिन “कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली”।

एएनसी ने अन्य दलों के साथ चर्चा को ‘‘राष्ट्रीय एकता’’ की सरकार बनाने के प्रयास के रूप में प्रस्तुत किया है तथा औपचारिक गठबंधन ही एकमात्र विकल्प नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों से अपने मतभेदों को दूर कर देश में राष्ट्रीय गठबंधन की पहली सरकार बनाने के लिए ‘साझा आधार’ तलाशने का आह्वान किया था।

दक्षिण अफ्रीका में रविवार को चुनाव के अंतिम नतीजों की घोषणा की गयी थी, जिसमें यह साफ हो गया कि किसी दल को बहुमत नहीं प्राप्त हुआ है। उसके बाद से ही देश में आगे का रास्ता खोजने के लिहाज से गठबंधन बनाने की बातचीत शुरू हो गयी थी।

नेल्सन मंडेला की पार्टी एएनसी ने 1994 में दक्षिण अफ्रीका को श्वेत अल्पसंख्यक शासन की रंगभेद प्रणाली से मुक्त कराया था। तब से पार्टी चुनाव में बहुमत के साथ शासन कर रही थी।

एपी

देवेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में