इतिहास रचने वाली फुटबॉल खिलाड़ी सारा फुलर को बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया आमंत्रित | History-making football player Sarah Fuller invited to Biden's swearing-in ceremony

इतिहास रचने वाली फुटबॉल खिलाड़ी सारा फुलर को बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया आमंत्रित

इतिहास रचने वाली फुटबॉल खिलाड़ी सारा फुलर को बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया आमंत्रित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : January 18, 2021/5:14 am IST

नेशविल (अमेरिका), 18 जनवरी (एपी) ‘पावर फाइव कॉन्फ्रेंस फुटबॉल गेम’ में गोल दागने वाली पहली महिला खिलाड़ी सारा फुलर ने बताया कि उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ समारोह में आमंत्रित किया गया है।

बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

फुलर ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘अमेरिका की सबसे बड़ी परम्परा का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण मिलना एक गर्व की बात है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ यह एतिहासिक शपथ समारोह सभी अमेरिकी महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद खास है। रूढि़यां टूट रही हैं।’’

कोविड-19 के कारण और छह जनवरी को अमेरिका के संसद भवन पर हुए हमले के मद्देनजर इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या इस बार बेहद कम होगी।

फुलर 28 नवम्बर को ‘पावर फाइव’ के लिए खेलने वाली पहली महिला बनी थी।

एपी निहारिका मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)