उम्मीद है कि श्रीलंका तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा: प्रधानमंत्री मोदी
उम्मीद है कि श्रीलंका तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा: प्रधानमंत्री मोदी
(मानस प्रतिम भुइयां)
(फोटो के साथ)
कोलंबो, पांच अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को बताया कि भारत कोलंबो से तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने और प्रांतीय परिषद के चुनाव कराने की अपेक्षा रखता है।
इस मुद्दे पर यहां मोदी और दिसानायके के बीच व्यापक बातचीत के दौरान चर्चा हुई।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी प्रांतों के तमिल नेताओं के एक समूह से मुलाकात की और समुदाय के कल्याण के लिए काम करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
श्रीलंका में तमिल समुदाय श्रीलंका के संविधान में किये गए 13वें संशोधन को लागू करने की मांग कर रहा है, जो उन्हें सत्ता में भागीदारी एवं शक्तियों का हस्तांतरण प्रदान करता है।
वर्ष 1987 के भारत-श्रीलंका समझौते के बाद 13वां संशोधन लाया गया था।
मोदी ने दिसानायके के साथ वार्ता के बाद मीडिया को दिए गए अपने बयान में आशा व्यक्त की कि कोलंबो देश के संविधान को पूरी तरह लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमने श्रीलंका में पुनर्निर्माण और सुलह के बारे में भी बात की। राष्ट्रपति दिसानायके ने मुझे उनके समावेशी दृष्टिकोण के बारे में बताया और उसकी सराहना की।’’
मोदी ने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि श्रीलंका सरकार तमिल समुदाय के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और श्रीलंका के संविधान को पूरी तरह लागू करने तथा प्रांतीय परिषद चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। ’’
श्रीलंका में तमिल नेताओं के साथ मोदी की बैठक पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने ”श्रीलंकाई तमिल समुदाय के कल्याण के लिए काम करने के प्रति भारत की अनवरत प्रतिबद्धता की पुन:पुष्टि की है।”
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष

Facebook



