हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाज को लक्षित कर विस्फोट किए

हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाज को लक्षित कर विस्फोट किए

हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाज को लक्षित कर विस्फोट किए
Modified Date: June 22, 2024 / 12:10 pm IST
Published Date: June 22, 2024 12:10 pm IST

दुबई, 22 जून (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी से गुजर रहे एक वाणिज्यिक जहाज को लक्षित कर विस्फोट किए। यह घटना संभवतः हूती विद्रोहियों द्वारा इस मार्ग से गुजरने वाले किसी जहाज को निशाना बनाने का ताजा मामला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसी सप्ताह हूती विद्रोहियों के हमले में जहाज ‘टूटर’ के डूबने की घटना के बाद यह हमला किया गया है। ‘टूटर’ के डूबने की घटना से स्पष्ट है कि गाजा पट्टी में इजराइल-हमास संघर्ष के बीच महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग में जहाजों पर ईरान समर्थित हूतियों के हमले तेज हो गए हैं।

इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने कथित हूती हमलों की प्रतिक्रिया में अमेरिकी जवाबी कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले विमानवाहक पोत ‘यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर’ को लौटने का आदेश दिया है।

 ⁠

ब्रिटेन के समुद्री व्यापार संचालन केंद्र (यूकेएमटीओ) ने कहा कि शुक्रवार देर रात निशाना बनाए गए जहाज के कप्तान ने ‘‘जहाज के नजदीक विस्फोट होते देखे’’।

यूकेएमटीओ ने बताया कि चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और जहाज नजदीकी बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, इसने इस बात की जानकारी नहीं दी कि जहाज को कोई क्षति पहुंची है या नहीं।

एपी खारी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में