साइप्रस से गाजा में अमेरिका-निर्मित गोदी के लिए मानवीय सहायता खेप रवाना

साइप्रस से गाजा में अमेरिका-निर्मित गोदी के लिए मानवीय सहायता खेप रवाना

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 05:44 PM IST

निकोसिया (साइप्रस), नौ मई (एपी) मानवीय सहायता की एक खेप साइप्रस के एक बंदरगाह से रवाना होकर गाजा में अमेरिका निर्मित गोदी की ओर जा रही है।

साइप्रस के विदेश मंत्री ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवनिर्मित गोदी पर पहली आपूर्ति होगी।

विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस ने कहा कि अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता की खेप लेकर अमेरिकी जहाज समुद्री गलियारे से होकर गाजा को यथासंभव सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से लारनाका बंदरगाह से रवाना हो गया। यह जहाज गाजा में अमेरिका द्वारा तैयार गोदी पर पहुंचेगा।

यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा गाजा तट से कई मील दूर बड़े ‘‘फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म’’ के निर्माण का आदेश देने के लगभग दो महीने बाद हो रही है। यह प्लेटफॉर्म आपूर्ति के लिहाज से अहम होगा।

एपी मनीषा सुरेश

सुरेश