#SarkarOnIBC24 : लोकसभा की चुनावी मझधार.. रामजी करेंगे बेड़ापार! पीसी शर्मा ने किए रामलला के दर्शन, गर्म हुई सियासत, देखिए वीडियो

लोकसभा की चुनावी मझधार.. रामजी करेंगे बेड़ापार! पीसी शर्मा ने किए रामलला के दर्शन, PC Sharma visited Ramlala, politics heated up in MP

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 12:12 AM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 12:25 AM IST

भोपालः PC Sharma visited Ram Mandir लोकसभा चुनाव में बीजेपी राममय नजर आ रही है और कांग्रेस को निशाना बना रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए हैं। इस पर अब जुबानी जंग शुरू हो गई है।

Read More : #SarkarOnIBC24 : झारखंड और बंगाल में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर जमकर साधा निशाना 

इस बार के लोकसभा चुनाव में ‘रामलला’ प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा विपक्ष पर भारी पड़ता दिख रहा है। लिहाजा चुनावों के बीच कांग्रेस के नेता भी राम की शरण में पहुंचने लगे हैं। रविवार को मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होने राम लला से कांग्रेस की सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगा, जिस पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि आलाकमान के डर से कांग्रेस नेता चोरी छिपे राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं।

Read More : #SarkarOnIBC24 : कांग्रेस में अब भीतरघात का दंश, बड़ी सर्जरी की तैयारी में जीतू पटवारी, कई नेताओं पर गिर सकती है गाज

उधर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा है कि क्या कांग्रेस नेता राम मंदिर का चंदा खाने वाली बीजेपी की परमिशन लेकर दर्शन पूजन करेंगे। लेकिन राम मंदिर का मुद्दा कितना कारगर हुआ ये 4 जून को आने वाले नतीजे बताएंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो