मशहूर इतालवी डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी को सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी
मशहूर इतालवी डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी को सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी
मिलान, छह सितंबर (एपी) फैशन की दुनिया में परिधानों की नयी परिभाषा गढ़ने वाले मशहूर इतालवी डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी को शनिवार को सैकड़ों आम प्रशंसकों और अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अरमानी ने गैर पारंपरिक परिधानों के साथ फैशन की दुनिया में धूम मचा दी थी।
अरमानी का बृहस्पतिवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
वह इस महीने मिलान फैशन वीक के दौरान ‘जियोर्जियो अरमानी फैशन हाउस’ के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम की योजना बना रहे थे।
लोगों ने अरमानी थिएटर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बंद ताबूत को लम्बी डंडी वाले सफेद गुलाबों के गुलदस्ते से सजाया गया था।
वैश्विक फैशन उद्योग में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले नामों और चेहरों में से एक, अरमानी एक बीमारी से उबर रहे थे जिसका खुलासा नहीं किया गया है।
एपी
देवेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



