President Resigns : भारी विरोध के बाद यहां के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा, पूरे देश से माफी मांगते हुए कहा- मुझसे गलती हुई है…
President Resigns : भारी विरोध के बाद यहां के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा, पूरे देश से माफी मांगते हुए कहा- मुझसे गलती हुई है...
हंगरी: President Katalin Novak Resigns यहां की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद से पूरे देश की सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि हाल ही में राष्ट्रपति कैटलिन ने बाल यौन शोषण के दोषी की सजा माफ करने का फैसला लिया था, जिसके बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था। विरोध के बीच कल देर रात उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
President Katalin Novak Resigns अपना इस्तीफा सौपने के बाद कैटलिन नोवाक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझसे गलती हुई है और इसी वजह से मैं राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे रहीं हूं। नोवाक ने कहा कि ‘मैं उन सभी लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें मेरे फैसले की वजह से परेशानी हुई। मैं हमेशा से बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में थी और रहूंगी।’
मिली जानकारी के अनुसार कैटलिन नोवाक ने हल ही में नाबालिग से रेप के मामले में दोषी करार दिए गए चिल्ड्रेन होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर की सजा माफ करने का फैसला लिया था। बताया गया कि डिप्टी डायरेक्टर पर अपने बॉस द्वारा चिल्ड्रेन होम के बच्चों से यौन शोषण करने के अपराध को छिपाने का दोष सिद्ध हुआ था।

Facebook



