फ्लोरिडा के तट पास पहुंचा तूफान ‘इयान’, बाढ़ एवं तेज हवाएं चलने का खतरा

फ्लोरिडा के तट पास पहुंचा तूफान ‘इयान’, बाढ़ एवं तेज हवाएं चलने का खतरा

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मियामी, 28 सितंबर (एपी) अमेरिका में ‘इयान’ एक बेहद खतरनाक श्रेणी चार का तूफान बन गया है जो फ्लोरिडा के पश्चिमी तट के पास पहुंचने वाला है। यह जानकारी मौसम वैज्ञानिकों ने दी।

मियामी में यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बुधवार सुबह 5 बजे कहा कि ‘इयान’ के प्रभाव से हवा करीब 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बह रही है। उसने कहा कि ‘इयान’ वर्तमान में नेपल्स, फ्लोरिडा से लगभग 125 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है।

इसने कहा कि ‘इयान’ 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते प्रांत के घनी आबादी वाले गल्फ कोस्ट के बोनिता बीच से ताम्पा बे के क्षेत्र के लिए संभावित खतरनाक तूफान की चेतावनी दी गई है।

‘इयान’ के क्यूबा के पश्चिमी सिरे से एक खतरनाक बड़े तूफान के रूप में टकराने के एक दिन बाद तेज हवाएं चलने लगीं और तेज बारिश होने लगी।

फ्लोरिडा प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के पास पहुंचने पर इस तूफान के मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर तेज होने से पहले इसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए।

एपी अमित माधव

माधव