भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों की वजह से ही इस मुकाम पर पहुंचा हूं: माइक्रोसॉफ्ट सीईओ

भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों की वजह से ही इस मुकाम पर पहुंचा हूं: माइक्रोसॉफ्ट सीईओ

भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों की वजह से ही इस मुकाम पर पहुंचा हूं: माइक्रोसॉफ्ट सीईओ
Modified Date: January 28, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: January 28, 2025 12:53 pm IST

सिएटल/न्यूयॉर्क, 28 जनवरी (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की वजह से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

भारत के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अमेरिका में आयोजित एक समारोह के दौरान सरकारी अधिकारियों और अमेरिकी सांसदों ने देश में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की।

सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को बेल हार्बर कॉन्फ्रेंस सेंटर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया।

 ⁠

वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम में वाशिंगटन प्रांत के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन और नडेला मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 500 से अधिक लोगों ने शिरकत की, जबकि शाम के समारोह में अमेरिका के कई सांसद शामिल हुए।

नडेला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ये माना कि वह भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की वजह से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए, वाशिंगटन प्रांत के नवनिर्वाचित 24वें गवर्नर फर्ग्यूसन ने स्वीकार किया कि ‘‘भारतीय समाज न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए अविश्वसनीय योगदान देता है।’’

सिएटल में भारत के महावाणिज्यदूत प्रकाश गुप्ता द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों, सांसदों और 10 शहरों के मेयर सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने भी हिस्सा लिया।

भाषा यासिर मनीषा अमित

अमित


लेखक के बारे में