मुझे नहीं लगता कि अमेरिका ग्रीनलैंड में सैन्य कार्रवाई करेगा: मेलोनी

मुझे नहीं लगता कि अमेरिका ग्रीनलैंड में सैन्य कार्रवाई करेगा: मेलोनी

मुझे नहीं लगता कि अमेरिका ग्रीनलैंड में सैन्य कार्रवाई करेगा: मेलोनी
Modified Date: January 9, 2026 / 09:31 pm IST
Published Date: January 9, 2026 9:31 pm IST

रोम, नौ जनवरी (एपी)इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका ग्रीनलैंड पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य बल का सहारा लेगा। उन्होंने अमेरिकी सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए आर्कटिक क्षेत्र में नाटो की मजबूत भूमिका का आह्वान किया।

मेलोनी ने नव वर्ष के अवसर पर आयोजित एक पारंपरिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीनलैंड में सैन्य कार्रवाई का उपयोग किसी के भी हित में नहीं होगा और नाटो के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी इस बात पर विश्वास नहीं है कि अमेरिका ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू करेगा।’’ मेलोनी ने जोर देकर कहा कि इटली इस तरह के किसी भी कदम का समर्थन नहीं करेगा।

 ⁠

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिकी प्रशासन उन ‘विकल्पों’ पर विचार कर रहा है जिनमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और खनिज-समृद्ध द्वीप पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य कार्रवाई शामिल हो सकती है।

ग्रीनलैंड नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) में सहयोगी डेनमार्क का एक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है।

एपी धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में