आईएईए बोर्ड ने पूर्ण सहयोग नहीं करने पर ईरान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया

आईएईए बोर्ड ने पूर्ण सहयोग नहीं करने पर ईरान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया

आईएईए बोर्ड ने पूर्ण सहयोग नहीं करने पर ईरान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया
Modified Date: June 5, 2024 / 10:59 pm IST
Published Date: June 5, 2024 10:59 pm IST

वियना, पांच जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के बोर्ड ने ईरान द्वारा सहयोग नहीं किए जाने को लेकर बुधवार को निंदा प्रस्ताव पारित किया। राजनयिकों ने यह जानकारी दी।

प्रस्ताव में ईरान से लंबे समय से चल रही जांच में जवाब देने और कई अनुभवी संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों को प्रतिबंधित करने के अपने फैसले को वापस लेने का आह्वान किया गया।

वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के मुख्यालय में 35 सदस्यीय बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पर मतदान किया गया। इससे एजेंसी और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है, क्योंकि पूर्व में ऐसे प्रस्तावों पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

 ⁠

राजनयिकों ने पहचान गुप्त रखते हुए बंद कमरे में प्रस्ताव पर हुए मतदान के बारे में बताया कि 20 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि रूस और चीन ने इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि 12 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और एक ने मतदान नहीं किया।

आईएईए बोर्ड द्वारा पारित निंदा प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है, लेकिन वे एक मजबूत राजनीतिक और कूटनीतिक संदेश देते हैं।

एपी धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में