यदि भारत पाक पर हमला करता है तो हमें पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए: यूनुस के सहयोगी

यदि भारत पाक पर हमला करता है तो हमें पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए: यूनुस के सहयोगी

यदि भारत पाक पर हमला करता है तो हमें पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए: यूनुस के सहयोगी
Modified Date: May 2, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: May 2, 2025 8:43 pm IST

ढाका/नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक करीबी सहयोगी ने कहा है कि यदि भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला करता है तो ढाका को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए।

यूनुस सरकार ने शुक्रवार को मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ए.एल.एम. फजलुर रहमान द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया।

मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में रहमान ने लिखा, ‘‘अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस संबंध में चीन के साथ संयुक्त सैन्य व्यवस्था पर चर्चा शुरू करना आवश्यक है।’’

पूर्व सैन्य अधिकारी की टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये टिप्पणियां बांग्लादेश सरकार की स्थिति या नीतियों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। सरकार किसी भी रूप में इस तरह की बयानबाजी का समर्थन नहीं करती है।’’

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, सरकार ने सभी संबंधित पक्षों से रहमान द्वारा व्यक्त किए गए निजी विचारों से देश को जोड़ने से बचने का आग्रह किया।

मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, परस्पर सम्मान और सभी देशों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांतों के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में