जेल में इमरान खान के साथ हो रहा दुर्व्यवहार: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री

जेल में इमरान खान के साथ हो रहा दुर्व्यवहार: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री

जेल में इमरान खान के साथ हो रहा दुर्व्यवहार: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री
Modified Date: December 12, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: December 12, 2025 4:31 pm IST

पेशावर, 12 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री मोहम्मद शोएब अफरीदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ जेल में दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

अफरीदी की ये टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब बृहस्पतिवार को अदियाला जेल प्रशासन ने उन्हें जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

प्रांतीय मंत्रिमंडल की बैठक को संबोधित करते हुए अफरीदी ने कहा कि भीषण सर्दी के बावजूद, खान और उनकी पत्नी को बुनियादी जरूरत की चीजें और गर्म कपड़े उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने इमरान खान की बहनों पर पानी की बौछारों के इस्तेमाल को ‘शर्मनाक’ बताया और कहा कि प्रांतीय सरकार इस तरह के ‘अन्यायपूर्ण और अमानवीय व्यवहार’ की कड़ी निंदा करती है।

खान (73) विभिन्न मामलों में अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

अफरीदी ने बृहस्पतिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि यह अजीब बात है कि अदालत के आदेशों के बावजूद एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने आगाह किया कि केंद्र में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सत्ता में लौटने के बाद संघीय और पंजाब सरकार दोनों के नेतृत्व को परिणाम भुगतने होंगे।

इससे पहले बुधवार तड़के, अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। ये प्रदर्शनकारी पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात से इनकार किए जाने के बाद अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे थे। प्रदर्शनकारियों में खान की बहनें भी शामिल थीं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के महासचिव सलमान अकरम राजा और पार्टी के खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय अध्यक्ष जुनैद अकबर खान सहित पार्टी के वरिष्ठ सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में