इमरान खान अदियाला जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं : जेल अधिकारी

इमरान खान अदियाला जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं : जेल अधिकारी

इमरान खान अदियाला जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं : जेल अधिकारी
Modified Date: November 27, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: November 27, 2025 6:58 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 27 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अदियाला जेल में ‘‘पूरी तरह स्वस्थ’’ हैं। जेल अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जेल अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जारी अफवाहों को खारिज किया।

 ⁠

अदियाला जेल प्रशासन ने आज जारी एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेतृत्व को इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में सूचित कर दिया गया है। पीटीआई प्रमुख को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।’’

खान (73) अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई उपयोगकर्ताओं ने इमरान खान की मौत के अपुष्ट दावे साझा किए हैं, और कुछ विदेशी मीडिया ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर कथित अफवाहों पर खबरें प्रकाशित की हैं।

बृहस्पतिवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘इमरान खान कहां हैं?’ ट्रेंड कर रहा था।

जेल अधिकारियों ने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर खान की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में किए जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब इमरान खान की तीन बहनों को पिछले छह हफ्तों से उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे वे पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रही हैं। हाल में खान की बहनों ने अदियाला जेल के बाहर धरना भी दिया था।

अदियाला जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इमरान खान को अदियाला जेल से स्थानांतरित करने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

जेल प्रशासन ने कहा, ‘‘इमरान खान अदियाला जेल में हैं और स्वस्थ हैं। उनके स्थानांतरण के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित दावे निराधार हैं।’’

खान की पार्टी ने मांग की है कि सरकार इमरान खान से मुलाकातों पर लगे ‘‘अघोषित प्रतिबंध’’ को हटाए और पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के बीच तुरंत मुलाकात की व्यवस्था करे।

भाषा शफीक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में