सीनेट चुनाव में शेख की हार के बाद विश्वास मत हासिल करेंगे इमरान खान

सीनेट चुनाव में शेख की हार के बाद विश्वास मत हासिल करेंगे इमरान खान

सीनेट चुनाव में शेख की हार के बाद विश्वास मत हासिल करेंगे इमरान खान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 3, 2021 7:38 pm IST

इस्लामाबाद, तीन मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सीनेट चुनाव में अपने वित्त मंत्री की हार के बाद संसद में विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है।

खान के करीबी सहयोगी और वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख बुधवार को सीनेट चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से हार गए।

खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी की जीत के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास किया था।

 ⁠

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता गिलानी विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के सर्वसम्मत उम्मीदवार थे।

गिलानी की जीत के बाद कई विपक्षी नेताओं ने खान की भारी आलोचना की और मांग की कि उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

परिणाम घोषित होने के कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है।

सत्तारूढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी ने कहा, ‘‘यह निर्णय पार्टी की बैठक में विचार विमर्श के बाद लिया गया।’’

भाषा. अमित प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में