अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला, 13 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 20, 2021 5:12 pm IST

काबुल, 20 मई (एपी) अफगानिस्तान के दक्षिणी और मध्य इलाके में सड़क किनारे हुए बम धमाकों में एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित 13 लोगों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी।

इस बीच, पश्चिमी अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने एक बस को रुकवा कर उसमें से तीन लोगों को उतार कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

 ⁠

इन ताजा हमलों की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। बस से उतारकर जिन तीन लोगों की हत्या की गयी वे हजारा समुदाय के थे। हजारा समुदाय में अधिकतर शिया मुसलमान होते हैं। इन पर पहले भी हमले हो चुके हैं जिसकी जिम्मेदारी अब तक इस्लामिक स्टेट लेता आया है।

सरकार ने हमलों के लिए तालिबान पर आरोप लगाया लेकिन उसने इसकी जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान का एक बड़ा हिस्सा लगातार गृह युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है, जहां बम और बारूदी सुरंगों के हमलों से हालात बेहद खराब हैं। इनका इस्तेमाल आम तौर पर आतंकवादी संगठन सेना पर हमले करने के लिए करते हैं, लेकिन इसके निशाने में आम आदमी भी आ जाते हैं।

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमान हमदर्द ने बताया कि हेलमंड प्रांत में बुधवार देर रात एक कार को निशाना बनाकर बम हमला किया गया। कार में एक ही परिवार के 12 लोग सवार थे जिसमें से नौ लोगों की मौत हो गयी। इसमें कई बच्चे भी शामिल थे।

दूसरा बम धमाका घोर प्रांत में हुआ। प्रांत के गवर्नर अब्दुल जाहिर फैजादा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक ही परिवार के चार सदस्य जा रहे थे। हमले में चारों की मौत हो गयी।

भाषा

रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में