यमन में होदेदा के निकट संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत
यमन में होदेदा के निकट संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत
दुबई, दो अप्रैल (एपी) यमन के विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्रों में बुधवार को संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में चार लोग मारे गए।
ये हमले लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदा पर किए गए। हूती विद्रोहियों की ओर से जारी बयान के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में दौरान हवाई हमले तेज हुए हैं और इनमें कम से कम 65 लोग मारे गए हैं।
हालांकि अभी तक अभियान और उसके लक्ष्यों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को हमलों की कुल संख्या 200 से अधिक बताई है।
लेविट ने कहा, ‘इन हमलों के परिणामस्वरूप ईरान अविश्वसनीय रूप से कमजोर हो गया है और हमने देखा है कि उन्होंने हूती नेताओं को मार गिराया है।’’
लेबिट ने कहा, ‘‘ उन्होंने उन सदस्यों को मार गिराया है जो नौसेना के जहाजों और वाणिज्यिक जहाजों पर हमले कर रहे थे और यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती।’’
कथित तौर पर घातक हमला रात को होदेदा को निशाना बनाकर किया गया।
एपी शोभना प्रशांत
प्रशांत

Facebook



