भारत कोविड टीकाकरण में अफ्रीका की सहायता को प्रतिबद्ध : मांडविया

भारत कोविड टीकाकरण में अफ्रीका की सहायता को प्रतिबद्ध : मांडविया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 09:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

दावोस, 25 मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि भारत कोविड-रोधी टीके की उपलब्धता और टीकाकरण में अफ्रीका का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान एक सत्र को संबोधित करते हुए मांडविया ने चिकित्सा संबंधी मामलों पर अफ्रीकी देशों की अनुसंधान और विकास क्षमता को बढ़ाने में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात को भी रेखांकित किया कि किस तरह भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए महामारी के दौरान दुनिया भर के 100 से अधिक देशों को कोविड-रोधी टीके की आपूर्ति और 150 देशों को दवाएं उपलब्ध कराके लाखों लोगों की जान बचाई।

मंडाविया ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी के साथ डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब से भी मुलाकात की और वैश्विक स्वास्थ्य संरक्षण और कोविड महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में भारत की भूमिका पर भी चर्चा की।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश