आईआरबी इन्फ्रा चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपये पर

आईआरबी इन्फ्रा चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 07:30 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 07:30 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 130.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 1,698.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,504.49 करोड़ रुपये हो गई।

कुल खर्च भी एक साल पहले के 1,456.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,060.15 करोड़ रुपये हो गया।

एक अलग बयान में, कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में लाभांश के रूप में 181 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसमें मंगलवार को घोषित 10 पैसे का तीसरा अंतरिम लाभांश भी शामिल है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय