भारत ने नेपाल को सौंपे 150 आईसीयू बिस्तर

भारत ने नेपाल को सौंपे 150 आईसीयू बिस्तर

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

काठमांडू,18 जुलाई (भाषा) भारत ने रविवार को नेपाल सरकार को 150 से ज्यादा आईसीयू बिस्तर सौंपे। भारत का यह कदम कोविड-19के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी मुल्क के साथ एकजुटता और निकट सहयोग दर्शाने वाला है।

नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाल के कानून,न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री ज्ञानेन्द्र बहादुर कार्की को एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकीय बिस्तर सौंपे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कार्की ने भारत के इस कदम की प्रशंसा की और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो ‘‘दोनों देशों के बीच बेहतरीन सद्भावना’’ को दर्शाता है।

महामारी की शुरुआत के बाद से भारत ने नेपाल को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति, आरटी-पीसीआर परीक्षण, वेंटिलेटर की आपूर्ति के माध्यम से लगभग 65 लाख अमरीकी डालर की सहायता प्रदान की है।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश