India Pakistan Tension | Image Source | IBC24
नीदरलैंड: India Pakistan Tension: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने छह दिवसीय यूरोप दौरे की शुरुआत सोमवार को नीदरलैंड से की। दौरे के पहले दिन उन्होंने नीदरलैंड के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत की जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
Thank FM Caspar Veldkamp @ministerBZ of the Netherlands for hosting me today in The Hague.
Appreciate Netherlands’ strong condemnation of the Pahalgam attack. And support for zero tolerance against terrorism.
Had wide-ranging discussions on deepening our bilateral partnership… pic.twitter.com/oYgk7ygRvG
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 19, 2025
Read More : SRH Vs LSG Highlights: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ लखनऊ, SRH ने 6 विकेट से मात देकर छीना टिकट
India Pakistan Tension: जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा की नीदरलैंड द्वारा हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की सराहना करता हूं। यह भारत की सुरक्षा चिंताओं के प्रति उनके समर्थन का प्रतीक है।
India Pakistan Tension: बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय साझेदारी, राजनीतिक सहयोग, वाणिज्यिक संबंध, और वैश्विक मुद्दों पर समन्वय जैसे विषयों पर चर्चा की। नीदरलैंड की यात्रा के बाद विदेश मंत्री डेनमार्क और फिर जर्मनी की यात्रा पर रवाना होंगे जहां वे उच्चस्तरीय नेताओं से मुलाकात कर रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग को गहराने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।