क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत, अमेरिका ने इजराइल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया

क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत, अमेरिका ने इजराइल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया

क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत, अमेरिका ने इजराइल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया
Modified Date: January 16, 2026 / 01:01 am IST
Published Date: January 16, 2026 1:01 am IST

यरुशलम, 15 जनवरी (भाषा) क्षेत्र में अनिश्चित सुरक्षा स्थिति के बीच यहां भारत, अमेरिका और ब्रिटेन के दूतावासों ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी करते हुए उनसे सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है।

भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया, “क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इस समय इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली अधिकारियों और ‘होम फ्रंट कमांड’ द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है।”

मिशन ने परामर्श में कहा, “भारतीय नागरिकों को इजराइल की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह भी दी जाती है।”

 ⁠

इसमें कहा गया कि किसी आपातकालीन स्थिति में भारतीय नागरिक दूतावास से हेल्पलाइन, फोन और ईमेल पर किसी भी वक्त संपर्क कर सकते हैं।

भारतीय दूतावास पिछले कुछ वर्षों से भारतीय नागरिकों के डेटाबेस का उन्नयन करने और उन्हें दूतावास में पंजीकरण कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इससे पहले बुधवार को यरुशलम स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिये परामर्श जारी किया था।

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने भी अपने नागरिकों के लिये इजराइल की यात्रा के संदर्भ में नया यात्रा परामर्श जारी किया है।

भाषा प्रशांत खारी

खारी


लेखक के बारे में