बाल्टीमोर में जहाज के पुल से टकराने का मामलाः चालक दल में शामिल एक भारतीय हुआ जख्मी |

बाल्टीमोर में जहाज के पुल से टकराने का मामलाः चालक दल में शामिल एक भारतीय हुआ जख्मी

बाल्टीमोर में जहाज के पुल से टकराने का मामलाः चालक दल में शामिल एक भारतीय हुआ जख्मी

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 10:38 PM IST, Published Date : March 27, 2024/10:38 pm IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 27 मार्च (भाषा) अमेरिका में मैरीलैंड प्रांत के बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज के एक प्रमुख पुल से टकराने पर हुए हादसे में जहाज पर सवार चालक दल का एक सदस्य मामूली रूप से जख्मी हुआ। 22 भारतीयों वाले चालक दल में घायल सदस्य के अलावा अन्य सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। सिंगापुर के झंडे वाले जहाज की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई।

डली नामक 984 फुट लंबा यह मालवाहक पोत मंगलवार तड़के 2.6 किलोमीटर लंबे ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ के एक खंभे से टकरा गया।

इस दौरान जहाज में आग लग गई और उसके ऊपर धुएं का गुबार छा गया। किसी ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

ग्रेस ऑसियन पीटीई लिमिटेड डली के प्रबंधक ने जहाज का प्रबंधन करने वाली कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप की वेबसाइट पर एक बयान पोस्ट कर कहा, ‘‘ हम डली के चालक दल के सभी सदस्यों एवं दो पायलट के सुरक्षित होने की पुष्टि करते हैं । एक को मामूली चोट लगी है । इस घायल सदस्य को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। ’’

चालक दल के इस सदस्य का नाम और उसका अन्य ब्योरा नहीं बताया गया है।

अमेरिकी तटरक्षक और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी जांच के लिए जहाज पर गये।

सिनर्जी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि डली के चालकदल के ‘सभी 22 सदस्य भारतीय हैं।’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers