ईरान में भारतीय दूतावास ने इजराइल-ईरान संघर्ष के बाद आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए

ईरान में भारतीय दूतावास ने इजराइल-ईरान संघर्ष के बाद आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए

ईरान में भारतीय दूतावास ने इजराइल-ईरान संघर्ष के बाद आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए
Modified Date: June 14, 2025 / 06:01 pm IST
Published Date: June 14, 2025 6:01 pm IST

तेहरान, 14 जून (भाषा) ईरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क विवरण जारी किया है और यहां भारतीयों को सतर्क रहने, अनावश्यक गतिविधियों से बचने और देश पर इजराइल के हमलों के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

ईरान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘दूतावास का आपातकालीन संपर्क विवरण: +98 9128109115; +98 9128109109 है।’

दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

 ⁠

इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया।

ईरान ने इजराइल द्वारा उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमले के बाद जवाबी हमले किए।

भाषा

अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में